सुलतानपुर (K5 News)। भारत के खूबसूरत राज्य में गिने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के खिलाफ जोरदार लड़ाई में शहीद सुलतानपुर के जांबाज लांसनायक नीलेश सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा। पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारे के बीच गांव के बड़ों के साथ छोटे बच्चों की आंखें भले ही नम थीं लेकिन शहीद की अंतिम यात्रा के जोरदार तथा जानदार इस्तकबाल में लगे थे। शहीद की अंतिम यात्रा में जनसैलाव उमड़ा है। मंत्री भी उनको अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद नीलेश कुमार सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव कादीपुर तहसील के अखंडनगर लाया गया। इसके बाद भारत माता की जय ने गगनभेदी नारों के बीच अंतिम संस्कार के लिए यात्रा निकली। सेना के गारद ने दी सलामी। भारत माता के जयकारों के बीच निकली शव यात्रा। शवयात्रा में गूंज रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे। शहीद का बेटा बोला कि आप लोगों के पीएम सीएम के बुलाने से मेरे पापा वापस नहीं आ जाएंगे। उनका अंतिम संस्कार होने दें। उधर मंत्री के आश्वासन के बाद गांव के लोग अंतिम संस्कार को राजी हो गए।मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि 25 लाख शहीद की पत्नी के खाते में ट्रांसफर होने के साथ ही गांव में शीघ्र ही उनकी मूर्ति लगेगी। पत्नी का भी सुलतानपुर तबादला होगा जबकि छोटे भाई मुकेश को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस दौरान गांव के लोगों को रक्षा मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया गया। प्रदेश के मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि शासन से 20 लाख रुपए की सहायता तथा पांच लाख रुपया अनुग्रह राशि प्रदान की गई है। ब्लाक प्रमुख ने दो लाख रुपया तथा विधायक राजेश गौतम ने एक लाख रुपया की सहायता प्रदान की। राज्यपाल राम नाईक की ओर से मंत्री ने पार्थिव शरीर पर पुष्प हार चढ़ाया।इससे पहले गांव तक उनके पार्थिव शरीर की यात्रा में सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ ही शहीद नीलेश जिंदाबाद के नारे लगातार लगा रहे थे। शहीद नीलेश के गांव में इस दौरान योगी आदित्यनाथ प्रशासन मुर्दाबाद के साथ डीएम व एसपी के विरोध में भी नारेबाजी हो रही थी। इन लोगों में प्रशासन की संवेदना हीनता से आक्रोश भी है। परिवार तथा घर के लोगों ने शहीद का पार्थिव शरीर घर के बाहर रखने के बाद मुख्यमंत्री को वहां बुलवाने की मांग की है। वीर सपूत नीलेश सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचते श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। उनके घर के साथ ही गांव में कोहराम मच गया।
Share To:

Post A Comment: