हरदोई, 08 अप्रैल। रसख़ान प्रेक्षागृह में चल रहे चार दिवसीय अंतर्ध्वनि कार्निवल के दूसरे दिन 'आई एम अ डांसर' प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि सदर सांसद अंशुल वर्मा और विशिष्ट अतिथि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके बाद टूरिज्म पर सेमिनार हुआ।

कार्निवल के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि सदर सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि हरदोई के बच्चों का सौभाग्य है कि कार्निवाल के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का मंच मिला। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के समय समय पर होते रहने की ज़रुरत बताई। कहा कि निश्चित ही कार्निवल से उदीयमान प्रतिभाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्निवाल से प्रतिभाएं निकल कर बड़े मंचों पर पहुंच जनपद का मान बढ़ाएंगी। 

मुख्य अतिथि सांसद अंशुल वर्मा को अन्तर्ध्वनि जनकल्याण समिति के महासचिव कुलदीप द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत टूरिज्म सम्बन्धी सेमिनार से हुई। सुनीलम फ़ाउन्डेशन के उदित पाठक ने जनपद के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों और जनपद को टूरिस्ट सर्किट की शक़्ल में विकसित किए जाने की बाबत विस्तार से चर्चा की। अर्श टूर्स (लखनऊ) के एमडी अरशद ज़ैदी ने देश दुनिया के टूरिस्ट स्पॉट्स, यात्रा मार्ग और ठहरने की जगहों के बारे में स्लाइड की मदद से विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, हरदोई को टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकसित करने की रूपरेखा भी रखी। सह आयोजक दीपक कपूर ने अरशद ज़ैदी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया।

'आई एम अ डांसर' में प्राइमरी वर्ग में राधिका श्रीवास्तव, अर्तिका सिंह, रंजना राजवंशी, संयुक्ता मिश्रा, अनाहिता द्विवेदी, इप्शिता सिंह, भव्या सिंह, शौर्यान्शी कश्यप, प्रत्यक्ष गुप्ता, भूमि गौरव, अक्षय जैन, अवनि, काव्यांशी गुप्ता, ऋगा रस्तोगी, अदिति ठाकुर, दिव्या श्रीवास्तव, प्रार्थना श्रीवास्तव, अधिराज सिंह व कनिष्का दत्त ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में रांझी गुप्ता, अनन्या तिवारी, श्रद्धा पाण्डेय, सौम्या शर्मा, श्वेत तिवारी, योयो कान्हा, भूमि अग्निहोत्री, कृतिका बाजपेई, रिनी श्रीवास्तव, श्रद्धा सोनकर, अपर्णा राजवंशी, प्रशंसा दीक्षित व प्रज्ञा जायसवाल ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में शबनम चौहान, निशा ज्योति, साक्षी वर्मा, ज्योति दीक्षित, काजोल शर्मा, रॉकिंग प्रिन्स, सौरभ शर्मा व साक्षी शुक्ला ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में इण्डियाज गॉट टैलेन्ट सीजन-07 के सेमीफाइनलिस्ट रवि दुबे रहे। संचालन स्मृति मिश्रा ने किया।

कार्निवल में सहयोगी के तौर पर दीपक कपूर, रविकिशोर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, चिंतन बाजपेई, महेंद्र श्रीवास्तव, नवल किशोर द्विवेदी, विमलेंदु वर्मा, विक्रम पांडेय, धर्मेंद्र गुप्ता व अतिथि के तौर पर राहुल चौहान, राकेश पाण्डेय, अनुपम पाण्डेय, बृजेश कबीर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, राजवर्धन सिंह 'राजू', भाजयुमो जिलाध्यक्ष सन्दीप सिंह, आमिर किरमानी, आलोक सिंह, दानिश किरमानी, रमन भसीन, अजय श्रीवास्तव, जीतेश दीक्षित, अतुल टण्डन, सुनील त्रिवेदी, श्यामजी गुप्ता, पंकज अवस्थी, मंजू वर्मा, अजीत शुक्ला, राज चौहान, शक्ति मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: