जौनपुर- एक तरफ जहां केन्द्र से लेकर यूपी सरकार तक गरीबों का हर तरह से कल्याण करने में लगी है वही आज भी हमारे समाज में ऐसे लोगो की कमी नही है जो इन योजनाओं के नाम पर गरीब महिलाओं को ठगने से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के गाेविन्दपुर मनिहां गांव में हुआ। गांव निवासी सुरसत्ती राजभर पत्नी शिवनाथ राजभर के पास दोपहर में बाईक पर सवार दो युवक आये और पूछा कि सुरसत्ती का घर यही है। जब सुरसत्ती ने हां कहा तो वे बोले कि आपका उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन आया है 1700 रूपये लेकर तुरंत चलो भुईली गोदाम पर गाडी खडी है। इसपर महिला उनके झांसे में आ गयी और अपनी नौ वर्षीय बेटी को भी साथ चलने को बोला। इसपर ठगों ने कहा कि लडकी को सायकिल और गैस सिलण्डर बांधने के लिये ट्यूब लेकर आने को कहो तब तक तुम चलकर सिलण्डर और चूल्हा रिसीव कर लो। महिला को लेकर ठग भुईली गोदाम चौराहे पर पहुंचे तथा बोले की लग रहा है गैस की गाडी आगे चली गयी है तुम हमे पैसे दो और दुकान पर बैठकर चाय पियो हम तुम्हारा सिलण्डर लेकर आते है। ये बोलकर ठगो ने महिला से 1700 रूपये ले लिया और चलते बने। जब काफी देर तक युवक नही लौटे तो महिला को ठगो द्वारा खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ और वही बैठकर रोने लगी। मौके पर जुटे आसपास के दुकानदारों ने इधर उधर खोजबीन की पर ठगो का पता नही चल पाया। घटना की सूचना थाने पर दे दी गयी है।
Share To:

Post A Comment: