रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं स्टीयरिंग कमेटी दैवी आपदा की बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सम्भावित बाढ़ के सम्बन्ध में हो रही बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि वर्ष 2010 व 2012 में आयी बाढ़ के मद्देनजर अपनी तहसील क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित होने गांवों को चिहिन्त करते हुए गांव में बाढ़ चैकी स्थापित की जाये तथा सम्बन्धित लेखपालों को बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों का पुनः निरीक्षण करायें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व आसपास गांव के रहने वाले नाविकों से बात कर उनके नाम, पता, मोबाइल नम्बर  ले लें तथा नावों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता शारदा नहर दीपक शर्मा को निर्देश दिये कि नदियों के किनारे के गांव एवं प्रभावित होने वाले इलाकों को देख लें और जो भी कार्य होने है उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर पहले से कर लें। उन्होने कहा कि जिस समय अन्य जिलों से जनपद की नदियों में पानी छोड़ने की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को बतायेंगें और एसडीएम व तहसीलदार अपने लेखपालों के माध्यम से गांववासियों को देगें तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायेगें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की बाढ़ से सम्बन्धित तैयारी 15 दिन में करायें तथा उसकी सूचना उन्हें भी उपलब्ध करायें।जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ के समय प्रभावित होने वाले पशुओं के चारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा जिला पूर्ति अधिकारी गुड़, चना, मिट्टी का तेल, नमक एवं माचिस आदि के सम्बन्ध में व्यवस्था करेगें, सिंचाई विभाग अभी से सभी डेªनों की सफाई करायें तथा अपने कर्मचारियों को निर्देशित करें कि बाढ़ के समय वे अपनी चैकी एवं बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में रहे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों में लेखपाल, चिकित्सक, नाविक, पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य संबंधित कर्मचारी बारी-बारी से दिन व रात में निर्धारित की गयी ड्युटी के समय हर-हाल में उपस्थित रहेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने भी अधिकारियों को बाढ़ आने के दौरान सर्तकता बरतने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, सण्डीला/बिलग्राम आशीष सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी प्रथम मन्नी लाल, विद्युत प्रथम ए0के0सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: