रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

जनप्रतिनिधियों की कार्य योजना शामिल करने के साथ कराये गये कार्यो की सूची भी उन्हें उपलब्ध करायें:- अनिल राजभर

.   जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगाडर््स, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 श्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में आहूत की गयीं। 

     
बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि अधिकतर विभागों द्वारा उनसे कार्य योजना नही मांगी जाती है तथा कराये गये कार्यो की सूची भी उपलब्ध नहीं करायी जाती है, इस पर मा0 मंत्री ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि मा0 जन प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो की योजनाओं को शामिल किया जाये तथा करायें गये कार्यो से उन्हें अवगत भी कराया जाये। गन्ना किसानों की समस्याओं पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद 25 प्रतिशत गन्ने का उत्पादन बढ़ा है और 2006से गन्ना मिलों की क्षमता भी नहीं बढ़ी है फिर भी जब तक किसानों के खेत में गन्ना है उन्हें पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी और जबतक किसानों का गन्ना समाप्त नही हो जाता मिले बन्द नही होगीं।

      आज जिला योजना की बैठक में नलकूप, पशु पालन, वन, दुग्ध विकास, भूमि विकास एवं जल संसाधन, पंचायतीराज, मनरेगा, नलकूप, नेडा, खादीग्रामोद्योग, विद्युत , पीडब्लूडी, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पीआरडी, स्वास्थ्य, स्पोर्टस, जल निगम, उद्यान, आवास, शौचालय, आयुर्वेदिक चिकित्सा, होम्योपैथि चिकित्सा, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, सेवायोजन, विकलांग ,महिला कल्याण सहित अन्य सभी विभागों की 580 करोड़ 73 लाख के प्रस्तावित कार्य योजना को मा0 मंत्री द्वारा अनुमोदन किया गया।

      बैठक में मा0 सांसद अंशुल वर्मा, डा0 अन्जू बाला, विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू, रामगोपाल वर्मा, प्रभाष कुमार, रजनी तिवारी, आशीष सिंह आशू, जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पीएन चर्तुवेदी, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहें।

Share To:

Post A Comment: