रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई,- विगत माह नगर स्थित मेसर्स पशुपतिनाथ एग्रो राइस मिल में अवैद्य रूप से पी0डी0एस0 चावल एवं गेंहूं भण्डारण की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस जिलाधिकारी पुलकित खरे ने राइस मिल पर औचक छापा डलवाया था जिसमें भारी मात्रा में पी0डी0एस0 चावल एवं गेंहूं पकड़ा गया था। जिलाधिकारी द्वारा इसकी विस्तृत जांच कराने पर पाया गया कि हैण्डलिंग एवं परिवहन कार्य हेतु नियुक्त किये जाने वाले ठेकेदारों एवं फार्मों के चयन हेतु गठित पंजीयन समिति में तात्कालीन जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु शामिल थे। इसके अलावा खाद्यान्न का शतप्रतिशत वितरण कराना जिला पूर्ति अधिकारी का मूल दायित्व है जिसमें वर्तमान जिला पूर्ति अधिकारी सुनील उक्त कार्य प्रणाली स्वेच्छाचारिता, सरकारी कार्यों आदि पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पाई गई । इस प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त खाद्य तथा रसद उ0प्र0 को इन दोनों अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुये आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एवं शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता, शासनादेशों के विपरीत कार्य करने एवं लापरवाही बरतने पर तत्कालीन जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु वर्तमान तैनाती कौशम्बी तथा वर्तमान जिला पूर्ति अधिकारी सुनील के विरूद्ध उ0प्र0 सरकारी सेवक नियमावली प्राविधानों के अन्तर्गत विभागीय कार्यवाही के लिये संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल कानपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। 

      
Share To:

Post A Comment: