रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
सासंद निधि योजना के अन्तर्गत अधूरे एवं अनारम्भ कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये सांसद निधि से बनने वाले पंचायत, बारात घर,स्कूल, हैण्ड पंप, सोलर लाइट आदि कार्यो को प्राथमिता पर करायें। उन्होने कहा कि जिन गांवों में हैण्ड पम्प एवं सोलर लाइट लोगों द्वारा घर के अन्दर कर लिया गया है उनके विरूद्व तत्काल कार्यवाही करें। सांसद अंजूबाला की सांसद निधि से बेंहदर, कोथावां एवं कछौना में लगने वाली लाइटों में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने पीओ नेडा को निर्देश दिये दो दिन में लाइटों का सत्यापन कराकर जल्द से जल्द लाइटें लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मा0 सांसद एवं विधायक निधि से होने वाले कार्यो में लापरवाही न बरती जाये।राष्ट्रीय पेयजल की समीक्षा में अधिशासी अभियंता ने बताया कि 12 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं को पूरा कर हैण्ड ओवर कर दिया गया है, इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि निर्मित पानी टंकियों में पानी टपकता है और मरम्मत योग्य है। जिलाधिकारी ने अधि0अभियंता जलनिगम को निर्देश दिये कि अप्रैल के अन्त तक सभी टंकियों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें तथा रिबोर होने वाले हैण्ड पम्पों को निर्धारित समय में रिबोर करायें। पीडब्लूडी एवं आरईएस विभागों के सड़कों के निर्माण कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये सभी निर्माण कार्य तेजी से कराते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

      शहर के अन्दर लखनउ् चुंगी से पिहानी चुंगी तक सड़क चैड़ीकरण के कार्य में विलम्बता पर अधिशासी अधिकारी प्रथम मन्नी लाल ने बताया कि विद्युत पोल एवं तार न हटने के कारण विलम्ब हो रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में विद्युत पोल एवं तार हटवाना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील ने बताया कि जनपद में 15 राशन की दुकाने रिक्त है तथा राशन कार्डो का आधार सीडिग का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक हो गया है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोटा आवंटन की गांव में होने वाली खुली बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें तथा बैठक की वीडियो ग्राफी भी करायें।

Share To:

Post A Comment: