अर्पित श्रीवास्तव की कलम से
लखनऊ (K5 News)। योगी सरकार ने अपनी एक वर्ष की उपलब्धियों पर 'एक साल-नई मिसाल' स्लोगन दिया है। सरकार की ओर से सोमवार को लोकभवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जबकि मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक होंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी बतौर सांसद मौजूद रहेंगे। इस मौके पर 'एक साल-नई मिसाल' फिल्म का प्रदर्शन और संबंधित पुस्तिका का विमोचन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमें आल्हा, फरुवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक का प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि उप्र की वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प के साथ 19 मार्च को शपथ ली और अपने कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा किया है। 
योगी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां
कानून व्यवस्था
  • अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस एवं हस्तक्षेप रहित पुलिसिंग से प्रदेश में कानून का राज स्थापित। 
  • पुलिस व अपराधियों के बीच 1294 मुठभेड़। 3065 अपराधी गिरफ्तार, 325 अपराधी घायल और 41 मारे गये।
  • अपराधियों की 147.31 करोड़ की संपत्ति जब्त। 
  • यूपी 100 परियोजना में व्यापक सुधार के चलते 14.15 मिनट का रिस्पांस टाइम। 
  • जनसुनवाई पोर्टल पर यूपी पुलिस के ट्विटर सेवा से कुल 438826 ट्वीट प्राप्त हुए जिसमें कुल 69829 ट्वीट्स निस्तारित किये तथा 460 मुकदमे दर्ज। 
कृषि
  • किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये 80 हजार करोड़ रुपये का भुगतान।
  • लघु-सीमांत किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट में 36 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान। करीब 34 लाख किसानों के 21 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ।
  • गन्ना किसानों का पिछला और मौजूदा बकाये को लेकर अब तक 24531 करोड़ रुपये का भुगतान।
  • किसानों को बेहतर सुविधाएं और उपज बेचने का और विकल्प देने के लिए मंडी अधिनियम में संशोधन।
शिक्षा
  • परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क बैग और पहली बार जूता-मोजा व स्वेटर वितरित।
  • सत्र 2018-19 से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होगा।
  • सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहशिक्षा की व्यवस्था। 
  • बालिकाओं को ग्रेजुएट स्तर तक निश्शुल्क शिक्षा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 
  • आठ नए मेडिकल कालेजों को मंजूरी।
  • कानपुर व आगरा मेडिकल कॉलेजों में आठ सुपर स्पेशियेलिटी विभागों की स्थापना के लिए फंडिंग। 
  • मरीजों को गुणवत्तायुक्त दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेजों में अमृत फार्मेसी की स्थापना।
  • आठ मंडल स्तरीय व चार जिला स्तरीय अस्पतालों में डायलिसिस सेवा प्रारंभ। 150 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा शुरू।
  • 62 जिला महिला चिकित्सालयों व मेडिकल कॉलेजों में न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित। 
  • एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम/ जापानी इन्सेफेलाइटिस से प्रभावित जिलों में व्यापक स्तर पर प्रतिरक्षण कार्यक्रम।
Share To:

Post A Comment: