कुणाल श्रीवास्तव की कलम से K5 News, लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी में मरीजों से पैसे वसूली और मारपीट के मामले में अस्पताल प्रशासन ने अभी तक कुछ नहीं किया है। अस्पताल प्रशासन ने जांच के नाम पर एक कमेटी तो नियुक्त की, लेकिन छह दिन बाद भी उसका कोई नतीजा नहीं आया बताते चलें कि गत 13 मार्च को ओपीडी नंबर 205 के बाहर मरीजों से पैसे वसूली करने वाले वार्ड ब्वॉय ने मरीजों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद मरीजों ने उसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। यहां तक कि मरीजों ने लिखित शिकायत भी की थी। घटना के छह दिन बाद भी अस्पताल प्रशासन ने केवल जांच कमेटी का गठन किया। अभी तक न वार्ड ब्वॉय से और न ही मरीजों से कोई पूछताछ हुई है। वहीं वार्ड ब्वॉय अभी भी अस्पताल आ रहा है। जांच कमेटी में वरिष्ठ डॉ. आइ शरण और मेट्रन रत्‍‌ना बोस शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज भी नहीं देखी है। इस संबंध में सीएमएस डॉ. ऋषि सक्सेना ने बताया कि मेट्रन अभी बीमार हैं। मामले में वार्ड ब्वॉय का भी पक्ष सुना जाएगा।

Share To:

Post A Comment: