वाराणसी (K5 News)। काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में शुक्रवार को विदेशी के दूसरे रास्ते से प्रवेश को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोक-झोंक हो गई। आरोप है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एक सुरक्षाकर्मी का मोबाइल फोन छीन लिया और उसकी नेमप्लेट नोच ली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों के बीच भिड़ंत की जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमे में अफरा तफरी मच गई। मंदिर परिक्षेत्र की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों में रोष व्याप्त है कि आए दिन अधिकारी सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बने नियम-कानून का पालन नहीं करते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आरके भारद्वाज ने एसपी सिटी दिनेश सिंह को प्रकरण की जांच सौंपी है। देर शाम एसपी सिटी मंदिर परिक्षेत्र पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों से विवाद के बाबत पूछताछ की।  काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह सुबह लगभग साढ़े दस बजे विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के ज्ञानवापी गेट नंबर चार से दो विदेशियों व तीन अन्य स्थानीय लोगों के साथ छत्ताद्वार से प्रवेश किए। ज्ञानवापी मस्जिद के समीप ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने विदेशी नागरिक के गेट नंबर चार से प्रवेश को लेकर आपत्ति जताई। सुरक्षाकर्मी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से कहा कि विदेशी नागरिकों के लिए गेट नंबर दो सरस्वती फाटक से प्रवेश करने की व्यवस्था है क्योंकि वहां पर विदेशी नागरिक के पासपोर्ट नंबर व अन्य जानकारियां रजिस्टर में लिखी जाती हैं। मुख्य कार्यपालक सुरक्षाकर्मी की दलील सुनकर भड़क गए और खुद का परिचय देने लगे। सुरक्षाकर्मी ने कहा कि वह उन्हें अच्छे से पहचानता है लेकिन नियम-कानून सबके लिए है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरक्षाकर्मी की बात को दरकिनार करते हुए विदेशी व अन्य के साथ आगे बढ़ गए। ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनता देखकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भड़क गए और सुरक्षाकर्मी को मोबाइल फोन छीनने के साथ ही उसकी वर्दी पर मौजूद नेम प्लेट नोच लिया।
Share To:

Post A Comment: