अर्पित श्रीवास्तव की कलम से
कानपुर (K5 News)। सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाने कानपुर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राज्यसभा में नौ सीटों पर मिली जीत पर बेहद उत्साहित नजर आए। सपा-बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए बोले कि जो अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल के न हुए, वह बुआ मायावती के क्या होंगे। कानपुर में उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत का इतिहास रचा था, वैसा ही राज्यसभा चुनाव में कर दिखाया। फूलपुर और गोरखपुर की हार को हम जनता के फैसले के रूप में स्वीकार करते हैं। वहां तो अखिलेश यादव ने मायावती के सहयोग से दो सीटें जीत लीं, लेकिन राज्यसभा में गठबंधन फेल हो गए। अखिलेश ने मायावती को रिटर्न गिफ्ट में एक और शून्य दे दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं किया। यदि उन्होंने नहीं किया तो क्यों सभी को एकजुट होना पड़ रहा है। देश ही नहीं, कुछ विदेशी ताकतों में भी मोदी रोको प्रतियोगिता चल रही है। मगर, कार्यकर्ता हमारा हनुमान है और हम 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर शानदार जीत हासिल करेंगे।
Share To:

Post A Comment: