हरदोई : रसोई गैस के व्यावसायिक उपयोग को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को पूर्ति विभाग की टीम ने शहर में रसोई गैस के उपयोग की संभावना पर प्रतिष्ठानों पर छापामारी की। टीम ने व्यावसायिक उपयोग में मिले रसोई गैस सिलिंडर कब्जे में ले लिए हैं। वहीं रेलवेगंज में एक स्थान पर गैस रिफ¨लग भी पकड़ गई। संबंधित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। रसोई गैस सिलिंडर के व्यावसायिक उपयोग को रोकने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी सुनील के नेतृत्व में आपूर्ति निरीक्षकों की टीम ने शहर में संचालित होटल-रेस्टोरेंट, ढाबा, मिष्ठान एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी की। घंटाघर रोड पर संचालित होटलों से छापामारी शुरू की गई। टीम ने सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, रेलवेगंज आदि प्रमुख स्थलों पर संचालित प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर रसोई गैस सिलिंडर के व्यावसायिक उपयोग पर सिलिंडरों को कब्जे में ले लिया। टीम ने रेलवेगंज में एक दुकान पर गैस की रिफ¨लग का कार्य भी पकड़ा। डीएसओ का कहना है कि संबंधित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। टीम में पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार, विवेक कुमार, अजय ¨सह आदि शामिल रहे। रात तक टीम की छापामारी जारी रही। पकड़े गए सिलिंडरों को गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिए जाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
Share To:

Post A Comment: