*प्रदीप कुमार बरनवाल* ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
गड़वारा : तीन दिन पहले किराना व्यवसायी पर फायर करके लूट की घटना में आखिरकार पुलिस को मुकदमा दर्ज ही करना पड़ा। व्यापारियों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आंदोलन की धमकी दी तब मुकदमा दर्ज किया जा सका।
बीते 17 मार्च को रात आठ बजे गंगाराम ऊमरवैश्य अपने किराने की दुकान पर बैठे थे, इस बीच एक बाइक से आए तीन बदमाश उन पर फायर करके दस हजार रुपये व गले की जंजीर लूट ली थी। पीड़ित ने एक आरोपी को पहचान लिया। घटना की तहरीर एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। पुलिस इसका मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर विधायक संगम लाल गुप्ता के कहने के बाद भी पुलिस जांच के नाम पर मुकदमा दर्ज करने से बच रही थी। व्यापारियों ने घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए मुकदमा न दर्ज करने पर बुधवार से आंदोलन करने की धमकी दी थी। व्यापारियों के गुस्से को भांपकर अधिकारियों ने अंतू पुलिस को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। सोमवार को पुलिस गड़वारीपुर निवासी शाहरुख व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, जानलेवा हमले व जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ पान ¨सह ने बताया है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share To:

Post A Comment: