इरशाद खान की कलम से-
हरदोई- शहर के सदर बाजार, बावन चुंगी,नुमाइश चौराहा,बड़ा चौराहा,छोटा चौराहा,धर्मशाला रोड, बिलग्राम चुंगी, बाबा मंदिर रोड के किराना वाले,मिठाई वाले,तेल वालों से,खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम किशोर व इसका साथी दलाल सुनील की खुली लूट से दुकानदार त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
     वहीं मिलावती कारोबार करने वाले सक्रीय हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहर राम किशोर ने पिछले पंद्रह दिनों में मिलावती तेल व्यापारी जीतू ,लालता किराना की दुकान, जयस्वाल किराना की दुकान इनके अलावा सभी किराना वाले सदर बाजार, मिठाई के दुकानदार बड़ा चौराहा,बावन चुंगी, नुमाइश चौराहा,सिनेमा चौराहा व बंटू तेल और किराना की दुकान बावन चुंगी इन सभी दुकानदारों से भारी मात्रा में वसूली की गई है। इतना ही नहीं राम किशोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी का दलाल सुनील जिसका मोबाइल नम्बर-9450421568 है। शहर के छोटे- छोटे दुकानदारों से पंजीकरण के नाम पर 2200 रूपये वसूल कर रहा है। जबकि शासन द्वारा पंजीकरण की निर्धारित फीस 100 रूपये है।12 लाख से ऊपर व्यवसाय करने वालों की सरकारी फीस 2000 रूपये निर्धारित है। मगर खाद्य सुरक्षा अधिकारी व सुनील बड़े दुकानदारों से 5 से 10 हजार रूपये वसूल करने के बाद मात्र 100 रूपये वाला पंजीकरण ही देते हैं।
  इस प्रकार उ०प्र० की सरकार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चूना लगा रहे हैं। और अपनी जेबें भर रहे हैं।
   यही कारण है कि खाद्य सुरक्षा विभाग में लूट थमने के बजाए बढ़ती जा रही है। जिलाधिकारी इस ओर ध्यान दे तो मिलावती सामान व तेल की सूची प्रति दिन उपलब्ध कराई जा सकती है। ताकि जिले में बिक रहे जहरीले सामान से जनता राहत की साँस ले सके।
आगे भी पढते रहिए-
Share To:

Post A Comment: