लखनऊ(K5 News)। एलडीए पहली बार ई-ऑक्शन के जरिये व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है। 26 और 28 मार्च को पहली बार ई-नीलामी होगी। इसमें पाच करोड़ रुपये से ज्यादा बेस प्राइस के 35 प्लॉट बेचे जाएंगे। नीलामी में गड़बड़ियों की आशका को दूर करने के लिए ये प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
प्राधिकरण के पोर्टल पर ई-ऑक्शन के लिए लिंक दे दिया गया है। इस पर पंजीकरण कराने के बाद जिस भी भूखंड की नीलामी में भाग लेना है उसका 10 फीसद धन ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा। इसके बाद 26 और 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच होने वाली नीलामी में ऑनलाइन हिस्सा लेकर बोली लॉक करनी पड़ेगी। जिसकी बोली सबसे अधिक होगी, उसको ही भूखंड बेच दिया जाएगा।
क्या कहते हैं अफसर ?
एलडीए के व्यावसायिक संपत्ति के प्रभारी अधिकारी डीएम कटियार ने बताया कि प्रयोग के तौर पर पहली बार पाच करोड़ से अधिक की संपत्तियों के लिए ई-नीलामी शुरू की जा रही है। सीजी सिटी और गोमती नगर विस्तार में हम इसको लागू करेंगे। 23 मार्च को पाच करोड़ रुपये से कम बेस प्राइस की संपत्तियों की सामान्य नीलामी की जाएगी।
Share To:

Post A Comment: