डी एस सी एल शुगर अजबापुर के अधिकारियों के मनमानी के चलते 22 दिनों से भरी सीजन में बंद पड़ा है महोली समिति का अकबर पुर बी क्रय केंद्र । जिसके चलते किसानों को अपना गन्ना इधर उधर मजबूरन औने पौने दामो में बेंचना पड़ रहा है।चीनी मिल के द्वारा पहले से ही पर्चियां न देकर किसानों को खूब छकाया जा रहा है और जो भी दी जा रही है उनकी तौल अकबरपुर बी पर नहीं का जा रही है किसानों के सट्टे बिना सुचना दिए ही गेट कर दिए जा रहे है इस क्रय केंद्र के किसानों को अन्य क्रय केंद्रों से सम्बद्ध कर दिया गया है जहां लेबर न होने के कारण कई कई दिन उनको खड़े रहना पड़ रहा है 
     इस समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (लोकतान्त्रिक) के लखीमपुर जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी सीतापुर प्रदीप शुक्ला , श्यामू, ने नोटिस देकर उप जिलाधिकारी महोदय महोली को एवं जिला गंन्नाधिकारी सीतापुर को अवगत करा दिया है कि 13,03,2018 तक अगर क्रय केंद्र सुचारू रूप से चालू न किया गया तो 13 तारीख से अकबरपुर बी क्रय केंद्र पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाए गा एवं समय रहते सभी समस्याओं से निजात न दिलवाई गयी तो मैगलगंज और महोली समिति के किसानों के साथ महापंचायत का आयोजन कर एक बड़ा आंदोलन गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर एक सप्ताह के अंदर शुरू किया जाए गा
Share To:

Post A Comment: