लखनऊ(K5 News)। लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) से संबद्ध महाविद्यालय मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) के तहत नेशनल पीजी कॉलेज सहित 14 डिग्री कॉलेजों में एक फॉर्म भरकर दाखिला पाने का मौका विद्यार्थियों को मिलेगा। नेशनल पीजी कॉलेज द्वारा स्नातक स्तरीय मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 27 मार्च से भरे जाएंगे। वहीं, नौ अप्रैल से विद्यार्थियों को फॉर्म कॉलेज के काउंटर से मिलेंगे। विद्यार्थी 12 जून तक फॉर्म भर सकते है और 20 जून को प्रवेश परीक्षा होगी।
नेशनल पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीरजा सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नेशनल पीजी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। लुआक्मैट में जो 14 डिग्री कॉलेज शामिल हो रहे हैं उनमें नेशनल पीजी कॉलेज, मार्डन कॉलेज, रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, एलबीएस कॉलेज, शेरवुड कॉलेज, एसएमएस कॉलेज, जीसीआरजी ग्रुप, टेक्नो इंस्टीट्यूट, आर्यकुल कॉलेज, कॉलेज ऑफ इनोवेटिव, गोयल कॉलेज, दयाल कॉलेज व शिया कॉलेज शामिल हैं।
इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिले- बीबीए, बीबीए मैनेजमेंट साइंस, बीबीए टूरिज्म, बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस, बीसीए, बीकॉम आनर्स, बीजेएमसी, बीवोक बैकिंग एंड फाइनेंस, बीवोक सॉफ्टवेयर डवलपमेंट एंड ई गवर्नेस शामिल हैं।
Share To:

Post A Comment: