रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
 जिला कृषि अधिकारी डा0विनोद कुमार यादव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु विभाग में कृषि निवेशों की परिवहन एवं पल्लेदारी हेतु ई-निविदा आमंत्रित की जा रही है। ई-निविदा प्रपत्र, शर्तें एवं सामान्य शर्तें www.etender.up.nic.in ' पोर्टल पर 06 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य डाली जा सकती हैं। ई-निविदा आनलाइन डालने से पूर्व 06 अप्रैल से 10 अप्रैल तक निविदा प्रपत्र मूल्य 4200 एवं उस पर देय जी0एस0टी0 तथा वंाछित प्रतिभूति धनराशि 28000 का राष्ट्रीय कृत बैंक द्वारा जिला कृषि अधिकारी के पदनाम से तीन अलग-अलग बैंक ड्राफ्ट निर्गत कराकर आनलाइन अपलोड करने के साथ-साथ मूल रूप में निविदा डालने से पूर्व जिला कृषि कार्यालय के कैशियर के पास जमा कर कैश रसीद प्राप्त कर सकते हैं। बिना निविदा प्रपत्र मूल्य एवं उस पद देय जी0एस0टी0 तथा वंाछित प्रतिभूति धनराशि के ई-निविदा स्वीकार नही की जायेगी। ई-टेण्डर प्रक्रिया के अन्तर्गत ई-निविदा डालने की तिथि 06 अप्रैल से 10 अप्रैल 2018 सायं 05 तक है तथा तकनीकी एवं वित्तीय ई-निविदा खोलने की तिथि 11 अप्रैल अपरान्ह 01 बजे है।

Share To:

Post A Comment: