रिपोर्ट-अर्पित श्रीवास्तव
K5News-लखनऊआलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने लाखों रूपये दहेज की मांग पुरी न होने पर प्रताड़ित करने व पैसा न लाने पर घर से भगा देने की शिकायत को लेकर एसएसपी लखनऊ से गुहार लगायी जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर स्थानीय थाना आलमबाग में आरोपी पति व ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जूटी है। आलमबाग थाना क्षेत्र के हरचन्दपुरी गढ़ीकनौरा में रहने वाले जगलाल ने अपनी पुत्री अंजली का विवाह फरवरी 2015 में पुराना बर्फखाना थाना हुसैनगंज में रहने वाले अमित पुत्र कैलाश के साथ दान दहेज व हिन्दु रितीरिवाज से किया था।अमित कुरूक्षेत्र हरियाणा में स्र्पोट अर्थाटी आफ इण्डिया में कार्यरत है। पीड़िता अंजली के मुताबिक शादी में पिता ने अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था । शादि के कुछ माह बाद से ही पति अमित ने अपने बड़े भाई हेमन्त,छोटे भाई महेन्द्र, माॅ मीरा ,मौसी ललीता व ननद कल्पना द्वारा ग्यारह लाख रूपये अपने पिता से मांग कर लाने का दबाव बनाते रहे मेरे मना कर देने पर मुझे कमरे में बन्द कर बेरहमी से पिटाई करते और फिर पैसा न लाने वापस घर न लौटने की बात कह जबरन घर से निकाल दिया। पीड़िता ने दो दिन पुर्व एसएसपी के यहां मदद की गुहार लगाई ।एसएसपी ने स्थानीय थाना आलमबाग प्रभारी को पीड़ीता का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया । पुलिस पीड़िता की तहरीर पर नामजद ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


   
Share To:

Post A Comment: