रिपोर्ट-अर्पित श्रीवास्तव
लखनऊ.. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एल्डिको प्रथम आशियाना स्थित सुरताल अकादमी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति कर अपनी छाप छोड़ी! सुर ताल अकादमी के नन्हे मुन्नों ने लखनऊ महोत्सव में कई प्रस्तुतियां पेश की जिस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा बच्चों का नृत्य जिसकी लोगों ने बहुत प्रशंसा की! जिसमें बच्चों ने चर्चा में आई बॉलीवुड की मशहूर फिल्म पद्मावत का गाना ' घूमर घूमर पर, नृत्य कर खूब वाह वाही लूटी! इसी क्रम में बच्चों ने  ' दंगल फिल्म का गाना ' बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है! के गाने पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया! और बाद में लोगों ने इसे खूब सराहा! वहीं दूसरी ओर सुरताल अकादमी की निदेशक मंजू शुक्ला ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें उपहार भेंट किए! वहीं दूसरी ओर इस खूबसूरत कोरियोग्राफर सुजाता मैम की भी काफी तारीफ की गई!
 सुर ताल अकादमी की सबसे बड़ी  बात  यह है कि वह हर वर्ष  बच्चों को अपने संस्थान में कई तरह का प्रशिक्षण देकर बच्चों की प्रतिभा को चमकाने का कार्य निरंतर पिछले 16 वर्षों से कर रहा है! और जिसके लिए संस्थान अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के लिए पूरे शहर में जाना जाता है लखनऊ महोत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुति में मुख्य रूप से यश पांडे. अनन्या. शाश्वत. ईशा. सौम्या. पाखी. तान्या. मीनल. समृद्धि. स्वाति. अपर्णा. कृति सिंह. आयुषी. प्रत्युष. शामिल रहे!
Share To:

Post A Comment: