रामप्रकाश राठौर ब्यूरो हरदोई
हरदोई, कल देर सायं डिस्टिक गवर्नेस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आहूत की गयी बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनसेवा केन्द्रों के कार्यो की निगरानी के लिए समस्त उप जिलाधिकारी अपनी तहसील क्षेत्र में आने वाले जनसेवा केन्द्र संचालकों की प्रति माह बैठक करें तथा सभी जनसेवा केन्द्रों पर आन-लाइन आवेदन करने का रेट चार्ट भी केन्द्रों पर लगवायें जाये ताकि किसी भी जनसेवा केन्द्र पर आवेदनकर्ता को रेट से अधिक चार्ज देना पड़े  

                बैठक में सदस्यों की सहमति से डिस्टिक गवर्नेस की बैठक प्रत्येक तीन माह पर करने की जिलाधिकारी ने सहमति दी जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार से कहा कि समस्त विभागों के आन लाइन होने वाले आवेदनों की जानकारी एवं रेट चार्ज सहित विकास भवन में एक फेलेक्स लगवाया जाये ताकि लोगों को जनसेवा केन्द्र के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके  

                बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी पी0एन0 चतुर्वेदी, कोषाधिकारी कंचन भारती, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित मिश्र, देवेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं नामित सदस्य प्रीतेश दीक्षित आदि मौजूद रहे  
Share To:

Post A Comment: