रामप्रकाश राठौर ब्यूरो हरदोई
हरदोई। केंद्र सरकार के द्वारा सभी अधिकारियों को नीली बत्ती हटाने का खास निर्देश दिया गया है, कि सभी अधिकारी अपनी अपनी गाडियो से लगी बत्ती को हटा दे। मगर कुछ जिम्मेदार अफ़सर नीली बत्ती का मोह नही भूल पा रहे है।
दरअसल आज हरदोई में तबादला होकर आये एडीएम विमल अग्रवाल अपनी प्राइवेट कार से डीएम आफिस पहुँचे। जिनकी कार पर लगी नीली बत्ती देख लोग ही नही प्रशासनिक अफसर भी हैरान रह गए। पर इस मामले में किसी छोटे बड़े अफसर ने कुछ भी बोलना उचित नही समझा। नीली बत्ती लगी गाड़ी घण्टो कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी रही।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए अधिकारियों नेताओं की गाड़ियों से नीली और लाल बत्ती न लगने के निर्देश दिए थे।
Share To:

Post A Comment: