रिपोर्ट-अर्पित श्रीवास्तव
आशियाना थाना क्षेत्र में चोरो का आतंक 
पत्नि घर में ताला बंद कर गयी थी स्कूल से बच्चों को लेने 
सौ नम्बर की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस संग डाॅग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम 
लखनऊ-ंआशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ चोरो ने बुधवार दोपहर कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारी के मकान को निसाना बनाते हुये छत के रास्ते दुसरे माले पर बने कमरे में घुस आलमारी के लाॅकर मे रखे लाखों रूपयों के जेवर व हजारों रूपये नगदी लेकर फरार हो गये । अपने बच्चो को स्कूल से लगभग एक घण्टे बाद घर पहुंची पत्नि ने एक अंगुठी तखत पर पड़ा देख आलमारी खोल देखा तो बदहवास होकर घर में चोरी होने की सूचना पति को दी ।पति ने सौ नम्बर पर सूचना कर घर पहुंचे वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व डाॅग स्क्वायड की टीम ने पड़ताल कर पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।

मुलरूप से जनपद देवरीया के रहने वाले पंकज तिवारी पुत्र स्व.कृष्णानन्द आशियाना के सेक्टर आई मे ई-629 पत्नि प्रज्ञा व बेटे -बेटी के साथ रहते है और कृषि विभाग निदेशक के पीए पद पर कार्यरत है। पीड़िता के मुताबिक बुधवार दोपहर रोज की तरह अपने बच्चों को स्कूल से लेने लगभग 12ः00बजे घर में ताला बंद कर गयी थी और लगभग डेढ़ घण्टे बाद घर लौटी । पत्नि प्रज्ञा ने बतायाकि वह जब दुसरे माले पर बने कमरे में गयी तो तखत पर पड़ा अंगुठी देखा तो शक हुआ और आलमारी के पास जाकर देखा तो आलमारी खुला था और जेवर के डब्बें बाहर पड़े हुये थे जिसे देख भौचक्का रह गयी और आॅफिस गये पति को फोन पर घर में चोरी की जानकारी दी ।पति ने सौ नम्बर पर सूचना कर घर पहुंचे वहीं क्षेत्र में चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची डाॅग स्क्वायड समेत स्थानीय पुलिस ने जांच कर पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।पीड़ित के मुताबिक चोरो ने दो सोने का हार ,चार सोने की चुड़ी,दो सोने की चैन,दो सोने का सिक्का ,दो मांगबंदी ,नौ सोने अंगुठी ,दो अंगुठी , दो झुमकी व समेत पन्द्रह हजार रूपये नगद चोरो ने आलमारी से पार कर दिये है। 
Share To:

Post A Comment: