रिपोर्ट-अर्पित श्रीवास्तव
 आलमबाग - एटीएम से पैसे निकालने गए रिटायर्ड रेलवे कर्मी को भ्रमित कर टप्पेबाजों ने एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से इकहत्तर हजार रुपये निकाल लिये । घटना की जानकारी तब हुई जब वह अपने बैंक की ब्रांच में पास बुक इंट्री कराने पहुंचे । शिकायत करने  बैंक पँहुचे रेलवे कर्मी को मैनेजर ने एटीएम दिखाने को कहा तब पता चला कि उनका एटीएम बदल दिया गया है । मैनेजर की सलाह पर रेलवे कर्मी ने अज्ञात युवक के खिलाफ आशियाना थाने में लिखित तहरीर दी ।

लोको से मुख्य निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त जनार्दन प्रसाद मिश्र अपने परिवार के साथ मानसरोवर योजना के सेक्टर - ओ के मकान संख्या - ई-4/1051 में रहते हैं । बीती 4 फरवरी को जनार्दन मिश्र पावर हाउस स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गए जहाँ से उन्होंने अपने खर्च के लिए 10 हजार रुपये निकाले और घर चले आए । उन्होंने बताया कि उनके पीछे खड़े युवक ने बार बार जल्दी करने की बात कह उन्हें भ्रमित कर एटीएम कार्ड बदल दिया जिसका उन्हें पता ही  नहीं चला और वह अपने घर आ गए । 5 जनवरी जब वह सेंट्रल बैंक की आशियाना शाखा में अपनी पास बुक इंट्री कराने गए तो खाते से 71 हजार निकला देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई , जिसकी शिकायत उन्होंने शाखा प्रबंधक से की । शाखा प्रबंधक ने उनसे एटीएम दिखाने की बात कही तो उनका एटीएम बदला हुआ था । शाखा प्रबंधक की सलाह पर उन्होंने आशियाना थाने जाकर अज्ञात युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी ।
Share To:

Post A Comment: