जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा है कि ठेकेदारी हेेतु निर्गत होने वाले हैसियत प्रमाण पत्रों से संबंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा के उपरान्त भी लम्बित रहने विषयक शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा 13 फरवरी 2018 को तहसील सदर में लम्बित हैसियत प्रमाण पत्र आवेदन पत्रों की जांच नगर मजिस्टेª से करायी गयी जिसमें 14 आवेदन पत्र निर्धारित समय सीमा व्यतीत हो जाने के उपरान्त लम्बित पाये गये और इस संबंध में तहसीलदार द्वारा बताया गया कि आवेदन पत्रों में प्रपत्र पूर्ण होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है तथा आवेदको को प्रपत्र पूर्ण करने हेतु दूरभाष पर अवगत कराया गया किन्तु आवेदको द्वारा फिर भी प्रपत्रों को पूर्ण नही किया जा रहा है

                                जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलदार का यह स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं एवं मान्य नही है उन्होने कहा है कि आवेदन पत्रों को प्राप्त करते समय ही भलीभांति जांच कर लेनी चाहिए और यदि आवेदन पत्र साथ समस्त प्रपत्र संलग्न नही है तो उसे स्वीकार किया जाये तथा सभी प्रपत्र पूर्ण होने पर ही आवेदन जमा किया जाये और यदि आवेदन पत्र डाक द्वारा प्राप्त होता है और प्रपत्र अपूर्ण है तो उसे डाक द्वारा वापस लौटा दिया जाये उन्होने कहा कि शासनादेश के अनुसार निर्धारित समय सीमा के उपरान्त हैसियत प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन पत्रों को लम्बित रखना आपत्तिजनक एवं खेदपूर्ण है  

                                 जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा है कि आप संबंधित पटल पर तत्काल निरीक्षण कर लें और यह देख लें कि ऐसे कितने आवेदन पत्र लम्बित है जिनमें निर्धारित समयावधि व्यतीत हो चुकी है, ऐसे आवेदन पत्रों को अभियान चलाकर पूर्ण करायें तथा आख्या 03 दिन में भिजवाना सुनिश्चित करें इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सचेत किया है कि यदि भविष्य में औचक निरीक्षण में कोई आवेदन पत्र निर्धारित समय सीमा के उपरान्त लम्बित पाया जाता है तो इसका प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा  

Share To:

Post A Comment: