बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छात्रों को एग्जाम का सामने के करने के लिए दिए भाषण पर कटाक्ष कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दूसरों को पिछली बातें भूलने की सलाह देते हैं, लेकिन खुद हमेशा पिछली सरकारों को कोसते रहते हैं. उन्होंने लगातार ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, श्रीमान, आपने पिछले दिनों बच्चों को परीक्षा में सहज रहने के लिए दो घंटे का भाषण दिया था. इससे पहले इसी तरह की बातें मैं पटना के एक मशूहर कॉलेज मगध महिला कॉलेज में कह चुका हूं.' उन्होंने कहा, 'सबसे और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि छात्रों में आत्मविश्वास होना चाहिए जिससे वह परीक्षा के लिए खुद को सहज महसूस कर सकें. और इस बात से सहमत ही होंगे.' शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'केवल एक बात जो मैंने उन्हें नहीं बताई, वह यह है कि अगर छात्र परीक्षा में फेल हो जाएं तो तनाव ना लें, दुखी या मानसिक रूप से परेशान ना हों. बीती बातों को भूल कर आगे बढ़ें. लेकिन बीते समय पर नजर दौड़ाएं तो हमारे चौकीदार-ए-वतन संसद में हमेशा पुरानी सरकारों को कोसते रहते हैं.'
Share To:

Post A Comment: