*रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई*
शाहाबाद ।आधुनिक शिक्षा में नवाचार की जरूरत है ताकि नवपरिवर्तन के साथ विद्यार्थियों का शैक्षिक विकास किया जा सके। बी एन डिग्री कालेज में 'आधुनिक शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता' विषय पर विचार व्यक्त करते हुए इंटीग्रल इंस्टीटूट के प्राचार्य मोहम्मद वशी बेग ने कहा कि भारत विकासशील देश है।जहां शिक्षण को लगभग दस तरीकों से परिवर्तित किया जा सकता है।मुख्य अतिथि श्री बेग ने बताया कि खड़िया प्रयोग एवं बातचीत में प्रभावी सम्प्रेषण,विषय का पूर्वानुमान,पतंग के सदृश शैक्षिक जीवन,चेहरे पर आधारित सामग्री,श्रव्य दृश्य के बहु उपयोगी संसाधनों का प्रयोग,सूत्र एवं नोट्स का रेखांकन,कीवर्ड्स की आकृतियों का प्रयोग,मानवीय टेक्नोलॉजी के प्रयोग तथा शिक्षक व विद्यार्थी में अच्छे संबंध,प्रेरणा से पूर्व जेड टू ए तक पहुंच,रोल प्लेइंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग विविध पारितोषिक,पुरस्कार एवं प्रोन्नति के साथ आदि 10 प्रकार से शिक्षण पद्धति को प्रभावशाली बनाकर शिक्षा में अनेक नवाचार सृजित किये जा सकते हैं।शिक्षण की विभिन्न विधियों को उन्नतशील बनाने की आवश्यकता है। कालेज के संस्थापक पूर्व सांसद इलियास आज़मी ने कहा कि सरकारें शिक्षा और स्वास्थ्य पर बजट का बड़ा भाग व्यय करें तो देश मे निर्धन नहीं रहेगा।
प्राचार्य डॉ इरफान खां ने कहा कि जहां 54 फीसदी बच्चे मातृभाषा नहीं पढ़ सकते,वहां शिक्षा म् नवाचार कैसे विकसित किया जाए।एक चिंता है।8वीं तक फ्री शिक्षा व फेल न करने की तकनीक उच्च शिक्षा को चौपट कर देगी।तब हम अच्छे इंजीनियर डॉक्टर नही दे पाएंगे।उन्होंने बताया कि शिक्षा में नवाचार के जरिये बच्चों को ऐतिहासिक,पर्यटन,वैज्ञानिक,प्रयोगों के लिए प्रेरित किया।प्राचार्य खां साहब ने स्पष्ट कहा कि जबतक हम जागरूक नहीं होंगे तब तक बच्चों का भला नहीं सोंच सकते।इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस, सह प्राध्यापक लक्ष्मी शंकर,आशुतोष शुक्ल,डॉ मोहम्मद नसीम,चैतन्य श्रीमाली,सतीश यादव,राहुल,शैलेन्द्र सिंह ने भी शिक्षा में नवाचार पर प्रकाश डाला।प्रांजल अग्निहोत्री के संचालन में हुए इस सेमिनार में मेधावी छात्रा हिवा खान,चांदनी,प्राध्यापक भानु प्रताप सिंह,अशफाक,राशिद,नेहा ज़ेबा, अरशद,अवनीश सिंह,प्रांजल अग्निहोत्री,लक्ष्मी शंकर व सुभान अहमद,अब्दुल्ला,शादाब अली, अम्बरीष कुमार सक्सेना, अशरफ अली खां,डॉ शाहिद अली,गुलफाम अली खान,राधेश्याम त्रिपाठी उमैर खान सहित विविध मीडिया कर्मियों एवं उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सेमिनार का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
Share To:

Post A Comment: