रिपोर्ट-रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरपालपुर(हरदोई)।पूरे प्रदेश में जहां सरकार एंटी भू माफिया अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को अबैध कब्जा मुक्त करा रही है वहीं सरकारी पंचायत घर पर बर्षों से कब्जा जमाए लोगों को तहसील प्रशासन अभी तक बेदखल नही कर सका।समूचे तहसील क्षेत्र में इस अभियान की महज खाना पूर्ति ही की जा रही है।           हरपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत वेहटा रम्पुरा में लगभग तीन बर्ष पूर्व ग्रामीण सचिवालय(पंचायत भवन)का निर्माण कराया गया था।जिस पर गांव के चौकीदार संजय व रामानंद पुत्रगण संतराम पूरी तरह आज भी काबिज है।जबकि जर्जर द्वारा इन दोनों का इंदिरा व प्रधानमंत्री आवास निर्मित कराया जा चुका है। सरकार जहां एक ओर एंटी भू माफिया अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को अबैध कब्जा मुक्त करा रही है वहीं इस ग्रामीण सचिवालय पर अबैध कब्जे को हटवाने के लिए ग्राम प्रधान कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं।हालांकि यह दोनों थाने में चौकीदार व दलित होने का फायदा उठाते हुए प्रधान पर दलित उत्पीड़न के तहत झूंठा फसाने की धमकी भी देते हैं।उधर तहसील प्रशासन ने भी इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही करना मुनासिब नही समझा।तहसील क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में तहसील प्रशासन के ढिलमुल रबैये के चलते अभी तक तालाबों व पंचायत घरों के साथ साथ सरकारी जमीनों से अबैध कब्जेदारों को बेदखल नही किया जा सका है।समूचे इलाके में यह अभियान पूरी तरह दम तोड़ता दिखाई दे रहा है।ग्राम प्रधान कॄष्णपाल सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर अबैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।रिपोर्ट-बी जी मिश्र
Share To:

Post A Comment: