दूर संचार अधिकारियों के प्रति जनता में असंतोष
शाहाबाद।भारत संचार निगम लिमिटेड के टी डी एम एवं एस डी ओ की लापरवाही के चलते क्षेत्र की इंटरनेट सेवाएं ,लाइन कटने की बजह से दो दिन से ध्वस्त हैं।जिसकी बजह से विभिन्न बैंकों ,भारतीय जीवन बीमा निगम,तहसील एवं जनसेवा केंद्रों का सारा कामकाज ठप हो गया है।
मालूम हो कि भारत संचार निगम लि.के एस डी ओ के तहसील मुख्यालय पर न रहने के कारण दूरसंचार सेवाएं सुचारू रूप से नहीं संचालित हो रही हैं।हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर फोर लाइन मार्ग बनाने का कार्य प्रगति पर है।जिसमे रोड खुदाई जे सी बी से होने के कारण आये दिन बी एस एन एल की लाइन कटने से विभिन्न विभागीय कार्य के अलावा जनता से जुड़े तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं।एस डी ओ दूरसंचार द्वारा बरती जा रही लापरवाही से क्षेत्र की जनता रोजाना विभिन्न कार्यों को लेकर दिन दिन भर परेशान देखी जा सकती है।जबकि विद्युत विभाग के अवर अभियंता किशनपाल एवं एस डी ओ रणधीर कुमार की सजगता से विद्युत व्यवस्था निरंतर दुरुस्त रखी जा रही है।जबकि टेलीफोन विभाग की तुलना में बिजली की लाइनों को हटाना व स्थापित करना बड़ा ही संवेदनशील कार्य है।परंतु दूरसंचार अधिकारियों व कर्मचारियों के नाकारापन के कारण आये दिन इंटर नेट से जुड़ी ब्राड बैंड सेवाएं ध्वस्त हो जाने डाकघरों,बीमा कंपनी,बैंकों,एवं विविध फर्म्स और सरकारी सेवाओं का कार्य प्रभावित होने से जनता दूरसंचार अधिकारियों को कोस रही है।एल आई सी के प्रबंधक मनोज कुमार ने इस पर दूर संचार विभाग शाहाबाद में कड़ी आपत्ति जताई है।कारपोरेशन बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा ,जनसेवा केंद्रों,ने भी आये दिन टेलीफोन लाइन कटने के लिए दूर संचार अधिकारियों को दोषी माना है।सभी का मानना है कि जब विद्युत अधिकारी मौके पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर सकते हैं,तो दूर संचार अधिकारी क्यों नहीं। अनेक सरकारी व निजी संस्थानों के सेवकों ने बताया कि गत महीनों में भी हफ्तों इंटरनेट सेवाएं ध्वस्त रह चुकी हैं।एल आई सी के कर्मचारियों अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व 15 दिसंबर से 18 जनवरी तक लाइन कटने  से बी एस एन एल की ब्रैड बैंड सेवाएं ठप रहीं। 
आम जनमानस में भारत संचार निगम लि.के अधिकारियों के प्रति  असंतोष है।
Share To:

Post A Comment: