रामप्रकाश राठौर ब्यूरो
हरदोई*
*पंचायत मित्र की
मौत*
*शाहाबाद*। शुक्रवार की
शाम पाली
रोड पर
सवारियों से
खचाखच भरी
एक बस
अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई
में पलट
गई जिससे
बस में
सवार एक
यात्री की
मौत हो
गई ।
जबकि इस
हादसे में
1 दर्जन से
अधिक लोग
गंभीर रूप
से घायल
हुए हैं।
आधा दर्जन
लोगों की
हालत चिंताजनक
होने के
कारण उन्हें
जिला अस्पताल
रेफर कर
दिया गया
है। शाहाबाद
पाली मार्ग
पर चलने
वाली एक
प्राइवेट बस
तकरीबन 3:00 बजे यात्रियों को बासित
नगर चौराहे
से भर
कर पाली
के लिए
रवाना हुई।
बस तेज
रफ्तार होने
के कारण
ग्राम सफीपुर
के पास
अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरी खाई
में पलट
गई ।
जिससे यात्रियों
में चीख
पुकार मच
गई आनन
फानन में
ग्रामीणों तथा राहगीर दौड़े
और यात्रियों
को बाहर
निकाला। सूचना
पाकर शाहाबाद
पुलिस मौके
पर पहुंची
और घायलों
को शाहाबाद
सीएससी पहुंचाया
गया जिसमें
थाना पाली
ग्राम बाबरपुर
निवासी राम
बहादुर पुत्र
चंद्रप्रकाश की इलाज के दौरान
मौत हो
गई ।
जबकि एक
दर्जन यात्री
घायल हुए
हैं ।
गंभीर रूप
से घायल
छोटे लाल
प्रमोद पुत्र
उजागर जसवीर
पुत्र रामस्वरूप
और कृष्णकांत
पुत्र रामबहादुर
सर्व निवासी
ग्राम सफीपुर
श्री राम
सन ऑफ
रघुबीर ग्राम
प्लेयर दो
गंभीर हालत
होने के
कारण हरदोई
रेफर कर
दिया गया
है ।
जबकि काजल
पुत्री गुड्डू
उर्मिला पत्नी
गुड्डू निवासी
ग्राम आगमपुर
सत्यवती पत्नी
नन्हे, ओमवती
पत्नी ओमप्रकाश
जसवीर सन
ऑफ राम
ललित निवासी
ग्राम जेवरा
थाना पाली
राम कुंडली
पत्नी राम
निवास ग्राम
कुर्सेला मामूली
रुप से
घायल हुये।
जिन्हें इलाज
के बाद
छुट्टी दे
दी गई।
रामबहादुर की मौत की खबर
जैसे ही
उसके परिजनों
को मिली
तो घर
में कोहराम
मच गया। सूचना
पाकर परिजन
शाहाबाद सीएससी
पहुंचे पुलिस
ने शव
को अपने
कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम
के लिए
भेज दिया
है।
Post A Comment: