नगर पालिका परिषद पिहानी-जनता से सीधे संवाद के तहत आज अधिशासी अधिकारी  पी. एन. दीक्षित ने भाटन टोला, बाउली पुरवा, चमेलिया का स्थलीय भ्रमण किया* और वार्डों में सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया

भाटन टोला में श्री भूरेश्वर मंदिर के आगे ट्रांसफार्मर के सामने इमरान की दुकान के आगे पालिका नाली बन्द होने से जलभराव की समस्या पाए जाने पर जेसीबी व सफाई कर्मियों के द्वारा पालिका की बन्द नाली को तत्काल खुलवाया गया। उसके उपरांत अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती बाउली पुरवा व चमेलिया पहुंच कर वार्ड वासियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित कराये गए निजी शौचालय  का भी निरीक्षण किया गया स्थल पर कई लाभार्थियों के शौचालय अधूरे पड़े थे जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित लाभार्थी और संबंधित वार्ड कर्मियों को एक सप्ताह का नोटिस जारी कर शौचालय पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। खुले में शौच जाने पर  संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए पालिका कर्मियों को निर्देशित किया गया।
तथा बावली पुरवा व चमेलिया में मार्गप्रकाश व्यवस्था की कई लाईट खराब पाए जाने पर संबंधित पालिका लिपिक गोपाल कृष्ण को शीघ्रता से सही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं तथा चमेलिया में वार्डवासियों द्वारा अधिशासी अधिकारी से शिकायत की गई कि वहाँ सफाई कर्मी तीसरे दिन आता है इस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित सफाई कर्मी और सफाई नायक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश सफाई प्रभारी श्री रामलाल वरिष्ठ लिपिक को जारी किए गए।
भाटन टोला, बावली पुरवा व चमेलिया में अधिशासी अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आम जनमानस को प्रेरित करते हुए वार्ड में गरीब, निर्धन व्यक्तियों के आवेदन भरवाए जाने की अपील की गई। जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप स्थल पर ही कई व्यक्तियों द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु अपने नाम नोट कराये गए तथा आवश्यक प्रपत्र एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने हेतु समय मांगा गया। 
*निरीक्षण के समय अधिशासी अधिकारी के साथ वरिष्ठ लिपिक रामलाल, गोपाल कृष्ण लिपिक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार अग्निहोत्री भी पूरे समय उपस्थित रहे।*
Share To:

Post A Comment: