जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद मे गर्भवती महिलाओं और 5 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं की ट्रैकिंग भारत सरकार के पोर्टल एम0सी0टी0एस0 (मदर एण्ड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम) के माध्यम से की जाती है। सेवाओं के अन्तर्गत गर्भवती माताओं और बच्चों का पंजीकरण, प्रसव पूर्व सेवायें, बच्चों की प्रतिरक्षण सेवायें, प्रसव सेवायें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समस्त सेवाओं को ट्रेैक कर सुनिश्चित किया जाता है।

                उन्होने बताया कि गत माह जनवरी 2018 को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एम0सी0टी0एस0 पोर्टल पर गर्भवती माताओं और बच्चों को प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई और बैठक में सभी को निर्देश दिये हैं कि गर्भवती माताओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर तत्काल एम0सी0टी0एस0 पोर्टल पर अपडेट किया जाये ताकि प्रदेश स्तर से जारी स्वास्थ्य सेवाओं की रैकिंग में जनपद की स्थिति को सुधारा जा सके। जिसके क्रम में जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों द्वारा कार्यरत एम0सी0टी0एस0 आपरेटर के साथ समन्वय स्थापित कर सराहनीय कार्य किया गया और जनवरी माह की राज्य द्वारा निर्गत रिपोर्ट में जनपद को 6वीं रैंक हासिल हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पहले माह दिसम्बर 2017 में 29वीं, माह नवम्बर 2017 में 31वीं तथा माह अक्टूबर 2017 में जनपद की रैकिंग 29वीं रही थी

                                उन्होने बताया कि 05 फरवरी 2018 तक 89072 गर्भवती महिलाओं और 68283 बच्चों का हरदोई जनपद मंे पंजीकरण होकर स्वास्थ्य सेवायें सुनिश्चित हुई है। 3441 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को उपचार 55183 बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षण की सेवायें उपलब्ध कराई गई है।

Share To:

Post A Comment: